2 line Attitude Shayari – रवैया शायरी 2 लाइन | फ़रवरी 2025

Attitude Shayari 2 Line in Hindi में हम आपके लिए ऐसी दो लाइन की शायरी लाए हैं जो आपके अंदाज और आत्मविश्वास को सबसे अलग दिखाती है। ये शायरी आपके बोल्ड और दमदार व्यक्तित्व को बयां करने का आसान और शानदार तरीका है।

इन शायरी लाइनों को आप सोशल मीडिया पर स्टेटस में लगाकर अपने दोस्तों को अपने खास अंदाज का जलवा दिखा सकते हैं। अगर आपको अपनी अटूट हिम्मत और खास स्वैग का इज़हार करना है, तो ये दो लाइन की शायरी आपके लिए बिल्कुल सही हैं!

You can Share this Attitude Shayari on social media.

Attitude Shayari 2 line in Hindi

2 Line Attitude Shayari in Hindi

2 Line attitude shayari is a great way to deliver your message in 2 lines. Here you can also read Boys attitude Shayari and Attitude Shayari for girls.

बहुत सुधर गया हूँ साहब 🔥

दूर रहता हूँ अब अच्छे लोगों से🥀

मगरूर जो कहती है, तो कहती रहे दुनिया✋🏻👑

**हम मुड़कर हर शख्स को देखा नहीं करते🔥💯

क्यों माने हम इस ज़माने की बातें 😏🔥

**ज़िंदगी हमारी है तो अंदाज़ भी हमारा होगा💯😎

हमारा अंदाज़ ही कुछ ऐसा है साहब

देखने वालों को “क्यूट”😊 और जलने वालों को “एटीट्यूड”👻 लगता है

नहीं कोई अहले-जिगर ऐसा जो ख़रीद पाए मिज़ाज मेरा✨❤

मुहब्बत हो या नफ़रत दोनों में बेमिसाल हूँ🔥

आपने ठीक पहचाना मुझे

सख्त बेवफ़ा हूँ मैं!!🔥💯 

जब लोग आपके मियार तक नहीं पहुँच पाते

तो आपसे नफ़रत करना शुरू कर देते हैं

यक़ीन था_________भूल जाओगे मुझे…..!!!

ख़ुशी हुई उम्मीद________ पर पूरा उतरे….!!!

आप हमें पहचानते हैं✌️😎

बस इतना ही काफी है…🖤😉

ये इम्तियाज है हुस्न-ए-आवारगी का

जहाँ भी गए दास्तां छोड़ आए🔥🔥

Two Line Attitude Shayari:

#हमारा_शानदार_अंदाज_है_साहब..😘😘❤

#सादगी_में_भी_बादशाह_लगते_हैं_हम…🥰

ज़रूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखें…❤️❤️❤️❤️

कुछ सबक ज़िंदगी और कुछ रिश्ते भी सिखा देते हैं…!!!⚽⚽

हमारी आवारगी भी करिश्मा है इस ज़माने में

जिस दरवेश ने भी हमें देखा, हाथ उठाकर दुआ दी।❤

तुम्हें नाज़ होगा अपनी हसीन अदाओं पर

पर इतने सस्ते शौक हमारे भी नहीं🔥🔥

👑हम इज्जत के लिए जीते हैं 👑

दौलत और शोहरत तो बदनस्लों के पास भी होती है 💯❤️

वफ़ा करना हर किसी के बस की बात नहीं,

यह खासियत खून और नस्लों में पाई जाती है❗

जब उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने ढूंढोगे…

तब मेरे बाद मेरे हमनामों का भी सम्मान करोगे…

शाहों के बीच में खड़े रहते हैं सर उठाकर,

हमारे बाप ने हमें इस काबिल बनाया है💪

हम खुद कहते हैं कि हम अच्छे नहीं

तो फिर क्यों जलती है ये दुनिया हमसे

मेरी नजर से गिरने के बाद चाहे तुम

चाँद-सितारे बनो, मुझे क्या🔥

2 Line Attitude Status:

These attitude shayari status are best for for social media to share. You can use this shayari as status on WhatsApp, Facebook & Instagram.

गुमनाम जंगलों के🔥

बदनाम शिकारी हैं हम…✌🏻

ये सोच कर उसे मैंने रोका ही नहीं

छोड़ कर जाता ही क्यों अगर वो हमारा होता🤔

🙏गरीबी ने कभी मेरे ज़मीर को नहीं हराया🙇  

👳 झुककर किसी अमीर से मिलता नहीं हूँ मैं

लोग वाक़िफ़ हैं हमारी आदतों से

रुतबा कम ही सही, लाजवाब रखते हैं ⚔️🗿

मेरा मयार है शाहों से बगावत करना💯
मैं उलझता हूँ सिर्फ शहर के सरदारों से❤️

उजालों का पीछा करते हुए उम्र नहीं गँवाई हमने!

अंधेरों ने भी हमें जिंदगी के तजुर्बों से हमआहंग रखा

शौक के चर्चे हम नहीं करते

हम तो बस खुद को बहुत पसंद करते हैं☠️☠️

वो शख्स मेरे लश्कर से बगावत कर गया

जंग जीत कर सल्तनत जिस के नाम करनी थी

खुद परस्ती का नशा जब उतर जाएगा

तो देखना, खुद अपने से डर जाएगा

मैं न रहूँगा तेरे पंडाल में, तब किधर जाएगा

मैं खामोश तबीयत का शहज़ादा हूँ,

फक्त जो दिल को अच्छा लगे उसी से बात करता हूँ❤️💯

Attitude Shayari😎😎😎 2 Line

जो दूसरों के पीछे बोलते हैं

वो हमारी नजरों में कभी ऊपर नहीं उठ सकते

⚔️तर्बियत की बात है सारी वरना😈💥

**सरफिरे हम भी कमाल के हैं🤟🏻😏🥂

जिंदगी को बहुत गौर से देख कर आए हैं हम

इसमें सब कुछ है सिवाय ‘एतबार’ के💔

आने वाली पीढ़ी🐣 का भविष्य बर्बाद है💯🙆🏻‍♂️

क्योंकि उनके🎀 बुजुर्ग🎭 हम होंगे😎💦🥀

और हम आपकी समझ से आगे की दास्तां हैं

लोग खालिस होना पसंद नहीं करते 💞🥰💫
लेकिन तलाश हमेशा खालिस की ही करते हैं 🦅

अब किसी को आवाज नहीं देनी

रास्ता खुद तलाश करना है।❤️✌️👌🌿

अदाकार नहीं हूँ वरना निभा जाता सभी रिश्ते

हकीकत में जीता हूँ इसलिए अलग रहता हूँ🎶🎼🎸

लोग हमें देखकर जो सोचते हैं

वो बस उनकी सोच है हकीकत सिर्फ हम जानते हैं

जो हमारे खिलाफ हैं उनसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता

और जो हमारे साथ हैं उनकी खुशी हमारी प्राथमिकता है

हम से मुकाबला करना आसान नहीं

क्योंकि हमारा हर कदम सोचा-समझा होता है