Best Love Attitude Shayari in Hindi – लव शायरी | फ़रवरी 2025

Love Attitude Shayari

Shayari is an art that beautifully expresses emotions in words. When it comes to love and attitude, Shayari adds a unique charm. Love Attitude Shayari is perfect for those who want to showcase their feelings with a stylish twist. Written in Hindi, these Shayaris are simple and heartfelt, making them easy to understand for everyone.

In this blog, you’ll find Shayari filled with love, emotions, and attitude, perfect to share with friends, your partner, or on social media. These verses will help you convey your thoughts in a special and impactful way. So, dive into the world of Atttiude Shayari and let your emotions shine with style!

Love Attitude Shayari

Love Attitude Shayari 2 Line Hindi:

2 Line Love atttiude shayari is only contains two lines. Words are short but emotions are high to share the message to your love ones. Here you can read more 2 line atttiude shayari.

उनकी एक झलक पर जमाने वारे जाएं

वो इतने दिलकश हैं कि उनके सदके उतारे जाएं

मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना

ज़रा सी भी भूल हुई तो फिर मोहब्बत हो जाएगी

मुझे फिर से पुकारो मेरा नाम लेकर

मुझे महसूस करना है खुद को तुम्हारे होंठों पर

दिल को उस राह पर चलना ही नहीं

जो मुझे तुझसे जुदा करती है।

मेरे पास आके देख मेरे एहसास की शिद्दत

मेरा कितना दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ

दुनिया को हर ख़ुशी चाहिए

और मुझे हर ख़ुशी में सिर्फ तुम

तुम्हें क्या खबर हमारी मोहब्बत की इंतिहा

हमने ख्वाबों में भी तुम्हारी महक पाई है

मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो

लेकिन मुझे तुम कभी भी भुला न सकोगे

यह लकीरें तो बिछड़ने का बहाना है

जो निभाएगा कभी हाथ नहीं देखेगा

कोई तो करता होगा हमसे भी खामोश मोहब्बत

किसी का हम भी तो अधूरा इश्क होंगे

Love Attitude Shayari for Boy:

मोहब्बत की शाम जलाकर तो देखो

जरा दिल की दुनिया सजाकर तो देखो

तुम्हें हो न जाए मोहब्बत तो कहना

जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो

जिसकी किस्मत में मेरी मोहब्बत होगी

उसे भला और क्या ही ख्वाहिश होगी

क्या हुस्न था कि आँख से देखा हजार बार

फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गई

देख तुझे कितना चाहा है कभी गौर तो कर

ऐसे तो हम अपने भी तलबगार न थे

तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है

एक पल की हंसी, एक पल की खुशी बहुत है

यह दुनिया जाने या न जाने

तेरी आँखें मुझे पहचानें, यही बहुत है

यह आईना क्या देगा तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर

मेरी नजर से देखो कितने लाजवाब हो तुम

वक्त ही नहीं रहा किसी से वफा करने का

हद से ज्यादा चाहो तो लोग मतलबी समझ लेते हैं

जानते हो फिर भी अनजान बनते हो

इस तरह हमें क्यों परेशान करते हो

पूछते हो तुम्हें क्या पसंद है

जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो

 

Love Attitude Shayari for Girl:

These attitude shayari status are best for for social media to share. You can use this shayari as status on WhatsApp, Facebook & Instagram. Read Latest Girls Attitude Shayari in Hindi.

तसलसुल आज भी कायम है तुझसे मोहब्बत का

यह मत सोचना कि मुश्किल वक्त में तुझे अकेला छोड़ देंगे

चाहतों के रंगों में हर रंग मेरा

तुम से तुम तक है

मेरी जान कभी समझो तो सही

जिंदगी का हर लम्हा तुम से तुम तक है

तुझे याद करना भी एक एहसास है

ऐसा लगता है जैसे तू हर पल मेरे साथ है

एक मसला है जिसका हल तलाश करना है

मुझे तेरे साथ अपना कल तलाश करना है

सुना है हर रोज कुबूलियत का एक लम्हा आता है

दुआ सोच रखी है, बस वह पल तलाश करना है

मैं चाहता हूँ तुम्हें उम्रभर देखूँ

मेरे दिल में तेरी चाहत के सिवा और कोई ख्वाहिश न हो

मैंने आजाद कर दिया हर वह शख्स

जो मुझसे बेजार था

आईने की नजर लग न जाए कहीं

जाने-जां अपना सदका उतारा करो

stylish 💕 😘 shayari attitude❤ hindi

👉👉Attitude Status in Hindi👈👈

राह-ए-उल्फत में हम पर बड़े मुश्किल मुकाम आए

न हमने मंजिल बदली, न रहनुमा बदला

जिन्हें कुछ नजर न आया हो जहां रंग-ओ-बू में

वो खिला गुलाब देखे, वो तेरा शबाब देखे

हसरत सिर्फ तेरी है

तेरे बाद, तेरे जैसा, तेरे सिवा

तेरी जगह और कोई नहीं चाहिए

अगर कुछ और बाकी हो तो बताएं

मैं उसे भी खुशी से पूरा कर दूंगा

अब वो खुद भी आ जाए तो नहीं चाहिए

अब न देखोगी मुझे अपनी तरफ लौटता

इज़्ज़त-ए-नफ्स बहुत कीमती चीज़ है प्यारे

जाते-जाते उठा लेना अपनी अकड़,  

वो बाहर मेरे जूते के पास पड़ी है

Love Attitude Shayari in English:

Mera pyar meri shaan hai

Attitude mera pehchaan hai

Dil lagana meri aadat nahi

Par jo lag gaya toh har baat khaas hai. 💕

Mujhse pyar karne ki aukaat nahi sabki

Kyunki meri shartein bhi meri tarah alag hai😉

Ishq wahi jo izzat de

Aur attitude wahi jo boundary set kare🔥

Dil se pyar karo toh wafaa nibhani aati hai

Warna hume attitude dikhana bhi aata hai💔🔥

Mohabbat hai isliye bardasht kar lete hain

Warna hum bhi wahi hain, jo sabko uski aukaat dikhate hain😉

Hum mohabbat bhi shiddat se karte hain

Aur attitude bhi hadd se zyada rakhe hain💖💎

Pyar karna chhodo, pehle izzat karna seekho

Varna humara attitude tumhare sapne tod dega😉🔥

Dil se pyar karte hain

Par self-respect par kabhi compromise nahi karte💕🔥